KDNEWS समाज सेवी अकबर रजा ने किया पौध रोपण
@सुल्तानपुर-बल्दीराय ब्लाक के नंदौली गांव निवासी प्रगतिशील किसान जमील अहमद के प्रधानमंत्री रोजगार योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आटा उद्योग परिसर मे समाज सेवी अकबर रजा ने इमली ग्राफीग का पौध रोपित किया।धरती को वृक्षाभूषण पहनाने के लिए लोगों का उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस मुहिम को आगे बढ़ाने की कमान प्रगतिशील किसान जमील अहमद ने संभाली है।वृहद स्तर पर न सिर्फ पौधरोपण कराया बल्कि पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प भी लिया।प्रगतिशील किसान जमील अहमद के अभियान को सभी लोग सराह रहे है।