KDNEWS प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत मिलेगा नवम्बर, 2020 तक निःशुल्क खाद्यान्न।

0 178

@प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत मिलेगा नवम्बर, 2020 तक निःशुल्क खाद्यान्न।✍️

सुलतानपुर 04 जुलाई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत समस्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारकों को 05 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट प्रति माह की दर से माह नवम्बर, 2020 तक निःशुल्क चावल उपलब्ध कराया जायेगा। खाद्यान्न गोदामों से आवंटन के सापेक्ष दुकानदारों को पूरी मात्रा में राशन प्राप्त हो इसके लिये विपणन केन्द्र वार नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसी प्रकार उचित दर विक्रेता की दुकान पर खाद्यान्न का समुचित वितरण सुनिश्चित करवाने हेतु पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है। फिर भी राशन कार्ड धारक को यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो मौके पर उपस्थित पर्यवेक्षक अथवा उचित दर विक्रेता की दुकान पर प्रदर्शित अधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर शिकायत कर सकते हैं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

Leave A Reply

Your email address will not be published.