KDNEWS-बाइक सवार को बदमाशों ने सरेशाम मारी गोली, रविवार को एक युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या

0 239

@सुल्तानपुर-यूपी के अवध क्षेत्र में स्थित सुल्तानपुर जिले में अपराध का ग्राफ अचानक बढ़ने लगा है। जघन्य अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। २४ घंटे के भीतर हत्या की दो दुस्साहसिक वारदातों ने पुलिस सिस्टम व कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

सुल्तानपुर-अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली। जिला अस्पताल पहुँचते ही युवक की हुई मौत।घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश हुये फरार। धंमौर थानाक्षेत्र के रामापुर चौराहे के पास की घटना

सोमवार की देर शाम धंमौर थाना क्षेत्र के रामापुर गांव के निकट जघन्य वारदात हुई। एक युवक विजय शुक्ला को बाइक से आए हथियारबंद हमलावरों ने सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर छलनी कर दिया और असलहे लहराते हुए मौके पर से फरार हो गए। आनन-फानन लहूलुहान युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित ओर दिया। अभी पुलिस घटना की तह तक पहुंचने में लगी हुई है। वहीं, इस सनसनीखेज वारदात के महज २० घंटे पूर्व रविवार को कोतवाली देहात के सरायअचल गांव में लोमहर्षक वारदात हुई। दिनदहाड़े युवक शिव बहादुर सिंह की सरेराह घात लगाकर बैठे युवकों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा।जिससे उसने जिला अस्पताल पहुंचकर दमतोड़ दिया। रंजिशन हुई इस वारदात में भी पुलिसिंग का फेल्यर प्रथमदृष्टया नजर आ रहा है। शिव बहादुर का कत्ल वर्षों पुरानी (प्रधानी को लेकर) रंजिश का परिणाम है। इस रंजिश में यह तीसरी हत्या बताई जा रही है। आशंका के बावजूद पुलिस ने लापरवाही बरती ,जिससे वारदात करने का मौका अपराधियों को मिल गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.