KDNEWS-दो दिन पूर्व हुई युवक के हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0 394

@सुल्तानपुर में दो दिन पूर्व हुई युवक के हत्या के मामले में पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और फावड़े का बेंत भी बरामद कर आज मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया।दरअसल ये मामला है देहात कोतवाली क्षेत्र के सराय अचल गांव का। जहां बीते 5 जुलाई को गांव के रहने वाले इसी थानाक्षेत्र के गोलवारा गांव के रहने वाले शिव बहादुर को सराय अचल गांव के रहने वाले नवरत्न उर्फ़ रिशु यादव और भूपेंद्र यादव पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी और फावड़े के बेंत से जमकर पीट दिया था और मौके से फरार हो गए थे। गंभीर हालत में शिव बहादुर को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों से उसे लखनऊ रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान लखनऊ में शिव बहादुर की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर परऊपुर मस्जिद के पास इन दोनों को धर दबोचा और इनकी निशानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और फावड़े का बेंत भी बरामद कर लिया। फ़िलहाल पुलिस अब इन्हें जेल भेज रही है।

https://youtu.be/EgxFj4LI3r4
KDNEWS-कुछ दिन पूर्व हुई हत्या में अभियुक्त को कुल्हाड़ी फावड़ा समेत पुलिस ने मस्जिद के पास किया गिरफ्तार

पूरी खबर पढ़े—-

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दिनांक-05.07.2020 को ग्राम सराय अचल (गोलवारा) में हुई घटना से सम्बंधित 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरमाद किया गया

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निकट पर्यवेक्षण में ऑपरेशन अंकुश अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात में पंजीकृत मु0अ0सं0- 302/20 धारा 147/148/149/323/504/506/302 भा0द0वि0 सें सम्बधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात मय हमराह थाना क्षेत्र भ्रमणशील थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बधित अभियुक्त कही भागने की फिराक में परऊपुर मस्जिद के सामने रोड पर खडे है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह मुखबिर के बताये स्थान पहुचे तो पुलिस टीम को देखकर व्ययक्ति भागने लगे पुलिस टीम द्वारा घेर कर हिकमतअमली से दोनो व्यक्तियों को पकड लिया गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमश: बताया 1- नवरत्न उर्फ रिशु पुत्र रमेश यादव 2- भूपेन्द्र यादव पुत्र रंजीत यादव निवासीगण सराय अंचल थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर अभियुक्तगणो से भागने का कारण पूछा गया तो दिनांक- 05.07.2020 को गांव गोलवारा के शिव बहादुर को मारपीट दिये थे । जिनकी इलाज दौरान मृत्यु हो गयी थी । गिरफ्तारी होने के डर से हमलोग लखनऊ भागने की फिराक में थे कि आप लोग पकड लिए । अभियुक्तो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भुपेन्द्र की निशानदेही पर फावडे का बेत व अभियुक्त रिशु की निशानदेही पर कुल्हाडी बरामद की गयी । अभियुक्तो को गिरफ्तार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त-1- नवरत्न उर्फ रिशु पुत्र रमेश यादव निवासी सराय अंचल थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
2- भूपेन्द्र यादव पुत्र रंजीत यादव निवासी सराय अंचल थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपर

गिरफ्तारी समय रात्रि 11.30 दिनांक-06.07.2020. स्थान- परऊपुर मस्जिद के सामने

मु0अ0सं0- 302/20 धारा 147/148/149/323/504/506/302भा0द0वि0

बरामदगी- 01 अदद फावडे का बेत व 01 अदद कुल्हाडी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
2- उ0नि0 रामराज थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
3- का0 पवन कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
4- का0 संदीप शर्मा थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
5- का0 राहुल यादव थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.