@यूपी/अमेठी-आशा कार्यकर्ता कोविड-19 के प्रति डायबिटीज, हृदय रोग, कैंसर आदि की लंबी बीमारी से परेशान मरीजों के बारे में कर रहे जाकरुक
चंदन दुबे की रिपोर्ट
कोविड-19 विशेष सर्विलान्स अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोविड-19 के मरीजों की तलाश कर रहीं हैं। साथ ही डायबिटीज, हृदय रोग, कैंसर आदि की लंबी बीमारी से परेशान मरीजों के बारे में भी जानकारी ले रहीं हैं। यह जानकारियां टैली सीट पर भरकर उसे पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।
भादर ब्लाक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (बीसीपीएम) राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस समय कोविड-19 मरीजों के सर्वे का काम चल रहा है जो पांच जुलाई को शुरू किया गया है और 15 जुलाई तक चलेगा। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी ले रहीं हैं। वह लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रहीं हैं। कोविड-19 के लक्षण वाले रोगियों के बारे में सूचना एकत्र कर रहीं हैं। जैसे कि उन्हें सर्दी, बुखार, खांसी या सांस लेने में कोई दिक्कत तो नहीं है। इसके अलावा लंबी बीमारी जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, गुर्दा से संबंधित समस्या और कैंसर आदि के बारे में जानकारी ले रहीं हैं। किसी को बहुत ज्यादा बुखार है तो थर्मल स्कैनर से उसका मापन कर रही हैं। यदि किसी को सांस लेने में दिक्कत है तो पल्स आक्सीनेटर के माध्यम से खून में आक्सीजन की स्थिति देख रहीं हैं। अगर किसी को बुखार या सांस लेने में अधिक दिक्कत है तो तुरंत अपने सुपरवाइजर या प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) को सूचित कर रहीं हैं। उन्होने बताया कि हर दिन आशा कार्यकर्ता को 50 से 60 घरों का भ्रमण करना है।भ्रमण का कार्य सुबह आठ बजे से दो बजे तक किया जा रहा है।