@यूपी/अमेठी-सपा के छात्र नेता मुकेश यादव ने समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्र किया वितरित
चंदन दुबे की रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा के छात्र नेता मुकेश यादव ने किसानों ग्रामीणों मजदूरो से मिलकर समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्र वितरित किया।
अमरइयाँ,नरहरपुर, दला का पुरवा, भावापुर कई अन्य गांवों में जाकर समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्र वितरित किया गया।जहा पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा किये गए कार्यो का भी जिक्र किया गया।
सपा नेता मुकेश यादव ने कहा आह्वान पत्रिका में समाजवादी सरकार में किये गए कार्यो का उल्लेख किया गया है।बीजेपी सरकार किस प्रकार समाजवादी पार्टी के कार्यो पर सिर्फ फीता काटने का काम कर रही है।समाजवादी सरकार में किये गए कामो पर अपना बोर्ड़ लगा कर जनता को गुमराह कर अपना काम बताकर प्रचार कर रही है।बीजेपी सरकार अपनी नाकामियों पर सिर्फ पर्दा डाल रही है।डीजल और पेट्रोल के दाम मंहगाई आसमान छू रही है।बीजेपी की योगी मोदी सरकार में किसान,कामगार,श्रमिक और नौजवान सबसे ज्यादा बेहाल परेशान है।