KDNEWS;फर्राटा पंखे मे कंरेंट उतरने से अधेड़ महिला की हुई मौत

0 556

@यूपी/अमेठी-फर्राटा पंखे मे कंरेंट उतरने से अधेड़ महिला की हुई मौत

चंदन दुबे की रिपोर्ट

फर्राटा पंखे में बिजली का करंट उतरा था महिला ने के छूने से महिला की करंट लगने से मौत हो गयी।

मामला अमेठी जिले के थाना क्षेत्र संग्रामपुर के ग्रामसभा नरायनपुर मजरे संग्रामपुर का है जहां पर सुबह 11 बजे एक महिला खाना बनाने से पहले सफाई कर रही थी वही पर पास मे रखा फर्राटा पंखा में जिसमे कंरेंट आ रहा था।महिला ने जैसे ही पंखे को हटाना चाही पंखे की चपेट मे आने से तत्काल ही उसकी मौत हो गई।महिला का लड़का श्रीकान्त सुबह का नास्ता करके घर से बाहर गया था गांव वालो की सूचना पर घर आया मौके पर पुलिस ने पंचनामा करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के पुत्र श्रीकांत ने बताया कि मैं नास्ता करके कुछ काम से बाहर गया था मुझे सूचना मिली कि हमारी माता को करंट लग गया है और मैं भागकर आया तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.