@यूपी/अमेठी-ग्रामसभा बादरायपुर में जलभराव होने से जलनिकासी होने में हुई असुविधा,ग्रामीणों ने की शिकायत
चंदन दुबे की रिपोर्ट
ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के ग्राम बादरायपुर में भारी बारिश से संकट खड़ा कर दिया गया।गांव की जलनिकासी अवरुद्ध होनें से जलभराव हो गया है।लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है।जिससे रहन सहन संकट आ गया है।
ग्रामीण पीड़ितों ने बताया कि वर्षो से ग्राम प्रधान, अधिकारियों के पास जाते जाते थक चुके हैं कोई सुनवाई नहीं हुई।
कालिका प्रसाद मिश्र ने तत्काल खण्ड विकास अधिकारी भेटुआ, उपजिलाधिकारी अमेठी, जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को समस्या से अवगत कराया।
जिसमें तत्काल कार्यवाही करने के लिए गांव वालों ने सिफारिश की।कहा,अन्यथा गांव में रहन सहन अस्त व्यस्त के साथ भयंकर संक्रमण भी फैल सकता है।