KDNEWS-कुड़वार पुलिस ने एक अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर भेजा जेल
@जनपद-सुलतानपुर पुलिस
थाना कुडवार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.07.20 ऑपरेशन अंकुश के दौरान उ0नि0स शस्त्राजीत प्रसाद मय हमराह का0 सुरेश कुमार का0 आमिर फ़िरदौस व के साथ चेकिंग के दौरान सुनील कुमार तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी निवासी बहमरपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पास से 1 kg 300 gm के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 376/20 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय सदर सुल्तानपुर रवाना किया गया।
थाना कोतवाली नगर
1-पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-766/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बंधित अभियुक रंजीत चौहान पुत्र सुरेन्द्र नाथ निवासी शांहपुर कलां थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर को 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
2-पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-768/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र अच्छेलाल निवासी छीणा थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमचां व 01 अदद जिन्दा कातूस बरामद की गयी ।
3-पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 767/20 धारा 13 जुआ अधिनियम से सम्बंधित 06 नफर अभियुक्त जुआ खेलते हुए 1- कमल गुप्ता पुत्र राजाराम निवासी म0न0 647 दरियापुर 2- मोहसीब पुत्र मो0 अनीस निवासी 1981 कृष्णानगर 3- हर्ष कसौधन पुत्र शतीस कसौधन निवासी 551/4 दरियापुर 4- विकास साहू पुत्र राजाराम शाहु निवासी म0न0647 दरियापुर 5- नितेश कुमार पुत्र हरिओम 551/4 दरियापुर 6- लक्ष्मण गुप्ता पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी दरियापुर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी – 600 रु0 माल फड, 6000 रुपये जामा तलाशी व 52 ताश के पत्ते
थाना कोतवाली देहात
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 337/20 धारा 3/5ए/8 गोवंध निवारण अधिनियम से सम्बंधित 02 नफर अभियुक्त 1- सैफुद्दीन पुत्र संगीर शाह निवासी तातोमुरैनी थाना चांदा 2- खुर्शीद पुत्र किफायत निवास राजापुर थाना कन्हई जनपद प्रतापगंढ को गिरफ्तार कर अवैध तमचा व कारतूस बरामद की गयी जिस सम्बंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 338/20 धारा 3/25 पंजीकृत किया गया
बरामदगी – * 01 अदद छूरी , 01 अदद बांका व 01 अदद तमचां 12 बोर
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-गोसाईंगज से 05 , थाना बल्दीराय से 02, थाना हलियापुर से 08, थाना धम्मौर से 01, थाना दोस्तपुर से 02 थाना कोतवाली देहात से 02, थाना कुडवार से 04 कुल 24 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।