KD NEWS-भेजी गई कोरोना जांच में क्या है स्थिति, देखे जनपद की रिपोर्ट

0 301
@सुलतानपुर 27 जुलाई/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 23 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोबाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 465 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 449 निगेटिव तथा 16 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में 

राजपती उम्र 70 वर्ष पत्नी खेताईलाल सोनकर, श्रीमती ललिता उम्र 45 वर्ष पत्नी स्व0 राजू सोनकर, रामजी सोनकर उम्र 32 वर्ष पुत्र राम दुलारे निवासी पुलिस लाइन सुलतानपुर में कोविड-19
की पुष्टि हुई है जो पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव आये स्व0 राजू सोनकर के सम्पर्क में आये थे। अभयराज सिंह उम्र 52 वर्ष पुत्र श्रीदेव सिंह एवं कु0 आर्या सिंह उम्र 23 वर्ष पुत्री अभयराज सिंह, निवासी तहसील कैम्पस कालोनी सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में पॉजिटिव आये राम सिंह लघु सिंचाई विभाग विकास भवन के सम्पर्क में आये थे। ओम प्रकाश उम्र 50 वर्ष पुत्र स्व0 मातादीन निवासी, ग्राम नानेमऊ मोतिगरपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो रेलवे में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत है वह दिनांक 17.07.2020 को हिसार हरियाणा से ट्रेन से चलकर दिनांक 19.07.2020 को सुलतानपुर पहुंचे हैं। आफताब आलम उम्र 40 वर्ष पुत्र जमाल अहमद निवासी म0नं0 242 शाहगंज चौक सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। शैलेन्द्र कुमार उम्र 27 वर्ष पुत्र हरिद्वारीलाल, निवासी लक्ष्मन कोतवाली नगर ओल्ड आई0टी0आई0 के पीछे सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो यूको बैंक में असिस्टेन्ट मैनेजर के पद पर रामगंज अमेठी में कार्यरत है वर्तमान में यह दारू गोदाम वाली गली ऐशबाग लखनऊ में हैं। हिना उम्र 26 वर्ष पत्नी मेहताब एवं शमीम आयु 24 उम्र पत्नी खुर्शीद आलम, निवासी ईदगाह सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है यह दोनो महिलाएं गर्भवती हैं और वर्तमान में ग्राम मूगर जयसिंहपुर सुलतानपुर में हैं। सीमा उम्र 27 वर्ष पत्नी संदीप कुमार, ग्राम बहुरावां सरायगढ़ अमेठी जिनकी प्रसव दिनांक 27 जुलाई, 2020 को महामाया मेडिकल कालेज अम्बेडकर नगर में हुआ है इनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है, किन्तु इनका सैम्पल जिला महिला चिकित्सालय सुलतानपुर से भेजा गया था इसलिए यह सुलतानपुर को पोर्टल पर अंकित है।अफसर बानो उम्र 30 वर्ष पत्नी एजाज अहमद म0नं0 415 अम्बेडकर पार्क के पास दरियापुर सुलतानपुर जिनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है जिनका प्रसव जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में हुई है और वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में भर्ती हैं। सतीश कुमार उम्र 34 वर्ष खानचन्द्र निवासी म0नं0 2269 शास्त्री नगर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। विनोद कुमार सोनी उम्र 35 वर्ष पुत्र स्व0 रामजी सोनी म0नं0 460 खैराबाद दरियापुर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में राम बाबू सोनी कोविड-19 पॉजिटिव के सम्पर्क में आये थे। मो0 इरफान उम्र 42 पुत्र रशीद निवासी म0नं0 957 खैराबाद सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। रितेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी हनुमानगढ़ी नाका में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। UPCOVID19TRACKS.IN PORTAL पर 02 केस अंकित किया गया है। अमन बाजपेयी उम्र 18
वर्ष पुत्र कौशल किशोर बाजपेयी निवासी ग्राम औरावा बनथरा लखनऊ है जिसका इलाज लखनऊ एस0जी0पी0 आई0 में चल रहा है किन्तु यह केस सुलतानपुर के पोर्टल पर अंकित कर दिया गया है। ऐशनूर उम्र 17 वर्ष पुत्र मो0 रईश, निवासी रजवारे रामपुर चांदा पी0पी0 कमैचा सुलतानपुर जो वर्तमान में शताब्दी हास्पिटल के0जी0एम0यू0 लखनऊ में भर्ती है जिनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
कोविड केयर सेन्टर के0एन0

आई0 पी0एस 0एस0 फरीदीपुर सुलतानपुर से 14 व्यक्तियों को पूर्ण स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। मास्क लगाये, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ रहें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.