KD NEWS-जनपद की प्रमुख खबरें, DM SP ने आगामी त्यौहार को लेकर की बैठक,SP ने रात्रि में तीन थानों का किया निरीक्षण,जनपद की पुलिस ने की क्या कार्यवाही देखे रिपोर्ट
@ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के द्वारा कलेक्ट्रेड सभागार में आगामी त्योहारो व नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/सुरक्षा दृष्टिगत संभ्रांत व्यक्तियों व मस्जिदों के इमाम साथ पीस कमेटी की गोष्ठी की गयी । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में की जाने वाली सावधानियों के संबंध में अवगत कराया गया तथा उपस्थित लोगों से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी। गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक , एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक 28.07.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना-गोसाईगंज
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-387/2020 धारा 377 भा0द0वी0 व 3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम से सम्बन्धित बाल अपचारी 01. सत्तार पुत्र सरदार 02. इंसाफ पुत्र कमाल निवासी चांदपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार मिश्रा व कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
थाना-कुड़वार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-390/20 धारा-60 आईपीसी आबकारी अधिनियम बनाम विकास पुत्र श्यामलाल निवासी बाबा जी का सगरा मजरे बंधुआ कला थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को द्वारा 05 लीटर देसी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर से 04, थाना अखण्डनगर से 02, थाना करौदीकला से 05, थाना कूरेभार से 04, थाना कुडवार से 04, थाना धम्मौर से 04, थाना चांदा से 03, थाना बल्दीराय से 05, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना गोसाईगंज से 04, थाना को0देहात से 03 कुल 40 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[ प्रेस नोट
दिनांक 28.07.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना-धम्मौर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 171/2020 धारा 147/148/149/307/452/323/504/506/427 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 01. राम कुमार प्रधान पुत्र राम प्रसाद कोरी 02. अवधेश पुत्र जगन्नाथ उर्फ मग्घू नि0 कुतुबपुर थाना धम्मौर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना-बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बल्दीराय से मु0अ0सं0 199/20 धारा 363 /376/ 506 आईपीसी व 7/8 से सम्बन्धित अभियुक्त अरमान पुत्र जलील निवासी रमदनवा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि गस्त करते हुये थानाक्षेत्र-कूरेभार,गोशाईगंज,कोतवाली नगर का भ्रमण किया गया जहाँ पर पी0आर0वी0 वाहन व थाने के ईगल मोबाइल व पिकेट ड्युटी सर्तक मिले।महोदय द्वारा ड्युटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर