- Advertisement -
यूपी/अमेठी-किसानों की समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष की अगुवाई में गरजे सैकड़ों किसान,16 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
अमेठी जिले के अलग अलग छेत्र से आये हुये किसान की मीटिंग में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल भी मीटिंग में पहुँच कर किसानों को मास्क देकर कॅरोना जैसी महामारी से सतर्क रहने व सावधानी बरतने का संदेश दिया।
- Advertisement -
जनपद मुख्यालय पर किसान यूनियन भानू गुट के लोगों ने उप जिला अधिकारी महात्मा सिंह को समस्याओं को लेकर मांग पत्र दिया।
भानू गुट के जिला अध्यक्ष शिव कुमार पांडे ने उपजिलाधिकारी महात्मा महात्मा सिंह को समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि ज्ञापन में दी गई समय अवधि में इसका समाधान किया जाए किसान यूनियन भानू गुट के लोगों ने नहरों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने डीजल और पेट्रोल की कीमत कम कराने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति 20 घंटा करने पुलिस से उत्पीड़न रोकने भूमि विस्थापित किसानों को मुआवजा दिलाने और ब्लॉक भादर आलमपुर ढ़ेमा के किसानों को रासन कार्ड और अन्य किसानों कि समस्याओं को दूर करने के लिए मांग किया है।किसान यूनियन के मांग पत्र को तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने लिया और उन्होंने उक्त पत्र को उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह तक पहुचाने का वादा किया।
उक्त अवसर पर शिव कुमार पांडेय जिलाध्यक्ष अमेठी,विजय द्विवेदी , शिव कुमार गुप्ता,विनीत गुप्ता,दुर्गा प्रसाद मिश्रा, नन्द कुमार पांडेय, अहमद भाई,दरोगा मिश्रा,दिनेश कुमार, गो करन द्विवेदी,दुर्गा शंकर मिश्रा,गीता गुप्ता ,अवधेश द्विवेदी, ऊदल पांडेय,राम विस्वास,घन श्याम दिवेदी, आदि किसान यूनियन के संगठन के अन्य सदस्य भी मौजूदा थे।