KD NEWS-IAS की परीक्षा में महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जिले की बिटिया प्रतिभा वर्मा का सम्मान करने पहुँचे अपना दल (S) के जिलाध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष

0 324

सुल्तानपुर- आई ए एस की परीक्षा में महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जिले की बिटिया प्रतिभा वर्मा का सम्मान करने पहुँचे अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा व जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर आई ए एस प्रतिभा वर्मा का किया सम्मान,अपना दल एस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बेटियां हमारी शान होती ही है,जब बेटिया पढ़ लिख कर आगे बढ़ती है तो खुशिया चौगुनी हो जाती है,आज बेटियां निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही है,इसे देख उन सभी को सिख लेनी चाहिए जो बेटियो को बोझ समझते है,और गैरकानूनी तरीके से बेटियो की भूर्ण हत्या करते है,बेटिया गौरवशाली पल की अनुभूति करवाती है,शिक्षा का क्षेत्र व समाज मे सम्मान या पारिवारिक जिम्मेदारियां बेटिया अव्वल ही होती है नारी सदा ही शक्तिशाली रही है,माँ बनकर बच्चे को सही दिशा व उनका पालन पोषण,बहन कर भाई को दुलार प्यार,बहु बनकर घर की पूर्ण जिम्मेदारी व अधिकारी बनकर जनता हित व समाज को नई दिशा प्रदान करती है बिटिया प्रतिभा वर्मा की इस उपलब्धि अपना दल एस के जिलाध्यक्ष ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ व कम्पटीशन की तैयारी कर रही उन सभी बेटियो को कहा हमे गर्व हमारे जिले की बेटियां अधिकारी बन रही है,अगर उन्हें शिक्षण ग्रहण में कोई समस्या आती है तो मुझसे सीधा संपर्क कर सकती है हर सम्भव मदद करने के लिए निरंतर तत्यपर रहूंगा इस मौके पर अतुल मिश्रा,अनुराग पटेल,अरुण वर्मा,बिल्लू वर्मा,मनोज वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.