यूपी/अमेठी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट निर्माताओं के चित्र की लगाई प्रदर्शनी,पुष्पांजलि कर किया नमन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी के विधानसभा अमेठी में कांग्रेस नेता प्रांजल तिवारी व मंडल सोशल मीडिया सह प्रभारी अनुपम यादव के संयोजन में प्रदेश महासचिव व जनपद प्रभारी युवक कांग्रेस शरद शुक्ला के निर्देश पर आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम के तृतीय दिवस की श्रृंखला में प्रभारी वरुण मिश्रा की उपस्थिति में राष्ट्र निर्माताओं के चित्र की प्रदर्शनी लगाई गई प्रदर्शनी में क्षेत्रीय जनों व युवाओं ने उपस्थित होकर पुष्पांजलि कर महान आत्माओं को नमन किया।
मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम प्रभारी ने कहा कि राष्ट्र निर्माताओं का सम्मान करना हमारा धर्म है हम सबको अपने धर्म का बखूबी पालन करना चाहिए कार्यक्रम आयोजक प्रांजल तिवारी ने कहा कि भारत देश के लिए शहीद हुए हर एक व्यक्ति हम सबके गौरव है हम सबको इसको संजो करके आगे बढ़ना चाहिए प्रांजल तिवारी ने उपस्थित युवा साथियों को संबोधित करते हुए सभी राष्ट्र निर्माताओं के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी युवा साथियों से अपील भी किया कि आप सब भी इन वीर क्रांतिकारियों को अपने जीवन मे उतारिये।
इस अवसर पर बृजेश बौद्ध,कृष्ण कुमार,कृपा शंकर,शुभम तिवारी, अवनीश आदि दर्जनों युवा साथी उपस्थित रहे।