- Advertisement -

KD NEWS-जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान जिले की 168 महिलाओं ने अंतरा-इंजेक्शन में दिखाई दिलचस्पी

0 198

यूपी/अमेठी-जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान जिले की 168 महिलाओं ने अंतरा-इंजेक्शन में दिखाई दिलचस्पी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

75 महिलाओं व 1 पुरुषों ने परिवार नियोजन का स्थाई साधन अर्थात नसबंदी अपनाया

- Advertisement -

आपदा में भी महिलाओं ने निभाई परिवार नियोजन की जिम्मेदारी

आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी,सक्षम राष्ट्र और परिवार की जिम्मेदारी थीम के साथ जनपद में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक ‘विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ मनाया गया।इस दौरान जिले की महिलाओं ने परिवार नियोजन के विभिन्न स्थायी व अस्थायी संसाधनों को अपनाने में ख़ूब दिलचस्पी दिखाई।पखवाड़े में जिले की 76 महिलाओं ने तथा एक पुरुषों ने परिवार नियोजन के स्थाई साधन “नसबंदी” को अपनाया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा प्रदायगी पखवाड़ा का आयोजन किया गया।इस दौरान परिवार नियोजन साधन अपनाने के लिए इच्छुक महिलाओं व पुरुषों की पहले जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से कोरोना संबंधी जांच की गई।जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इनको नसबंदी की सुविधा प्रदान की गई।जिले में इस पखवाड़े के दौरान 76 महिला नसबंदी व एक पुरुष नसबंदी की गई तथा 1153 महिलाओं को आईयूसीडी, 335 महिलाओं को पीपीआईयूसीडी व महिलाओं को 168 गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगाये गए।डीएचईओ शालू गुप्ता ने बताया कि जनपद में 30005 कंडोम, 5183 माला-एन गर्भनिरोधक गोली, 2582 छाया गर्भनिरोधक गोली व 2481 आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों का वितरण स्वास्थ्य इकाईयों एवं समुदाय स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.