- Advertisement -

KD NEWS-खण्ड शिक्षाधिकारी संग्रामपुर के बेतुके बोल,नही है अधिकारी से कार्यवाही का कोई डर

0 563

यूपी/अमेठी-खण्ड शिक्षाधिकारी संग्रामपुर के बेतुके बोल,नही है अधिकारी से कार्यवाही का कोई डर

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

खंड शिक्षाधिकारी ने कहा आपके लिखने से कोई डर नही आदत पड़ गई है,मीडिया के लिखने पर नही होती कोई कार्यवाही

जिले में अधिकारियों कर्मचारियों के बिगड़े बोल आम बात होते नजर आ रही है आम आदमी से लेकर मीडिया को भी जानकारी लेने पर कर्मचारियों द्वारा भड़ास निकाला जाता है इतना ही नहीं आला अधिकारियों व शासन का भी डर इनके शब्दों में नजर नहीं आता है।

- Advertisement -

KD NEWS की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर जनपदवासियों को दी गई बधाई संदेश,देखे रिपोर्ट

पूरा मामला खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय संग्रामपुर का है जहां नियुक्त खण्ड शिक्षाधिकारी दिनेशचन्द्र जोशी ने पत्रकार द्वारा 15 अगस्त के झंडारोहण कार्यक्रम का समय पूछने पर बेतुके बोल सामने आया है जिसमें पहले तो खण्ड शिक्षाधिकारी झंडा रोहण के समय की तो जानकारी देते हैं लेकिन फिर उनका सवाल आता है हमारी कमियों को पकड़ने के लिए आप सब क्यो पड़े रहते हैं आप आराम से चलिए और हमको भी आराम से चलने दीजिए, वही कमियों को न छिपाने को लेकर स्पष्ट रूप से पत्रकार से खण्ड शिक्षाधिकारी ने कहा कि लिखेंगे भी तो उससे कुछ होता है नही असल मे बतादे, होता भी होगा तो क्या कर लेंगे उसको हम झेल लेंगे, उसके लिए बेफिक्र हो चुका हूँ।इतना छाप चुके हैं कि अब कोई मतलब नहीं है।

लेकिन इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर इतना बेखौफ होकर खण्ड शिक्षाधिकारी कैसे बोल रहे हैं क्या जिले के आला अधिकारियों का डर खंड शिक्षा अधिकारी के जहन से हट गया है या फिर अधिकारी ऐसे खंड शिक्षा अधिकारी पर मेहरबान है। आखिर कैसे देश के चौथे स्तंभ व सरकारी नियम कानून का डर क्यो शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के पास से खत्म हो चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.