KD NEWS-ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब की 25 शीशी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,

0 121

@जनपद-सुलतानपुर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

थाना लम्भुआ
1- पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 463/2020 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्त उदयभान सिंह चौहान पुत्र रामलौट सिंह चौहान निवासी ग्राम रामदत्त का पूरवा मौजा वरौआ भोजपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है ।

2-पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0 अ0 सं0- 460 /20 धारा 60 आबकारी अधिनियम व धारा 188, 269 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त अंकित साहू उर्फ कल्लू पुत्र राम मनोहर साहू निवासी शिवगढ़, लम्भुआ थाना सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से नीले रंग की थैली में ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब की 25 शीशी प्रत्येक में 180ml बरामद हुआ । मु0अ0सं0- 462/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम 188 269 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त असगर पुत्र इनताज अली निवासी कमरपुर थाना लंभुआ सुल्तानपुरअभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 12 पाउच क्वार्टर 8 पीएम शराब बरामद की गयी तथा मु0 अ0 सं0- 461/ 20 धारा 60 आबकारी अधिनियम 188,269 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त हसन पुत्र नसरुद्दीन निवासी मोहम्मदपुर थाना लंभुआ सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 12 अदद 8 पीएम शराब बरामद की गयी ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कूरेभार से 02, थाना कादीपुर से 05, थाना लम्भुआ से 01 कुल 08 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

KD NEWS की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर जनपदवासियों को दी गई बधाई संदेश,देखे रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.