यूपी/अमेठी-किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने अमेठी तहसील परिषद में तहसीलदार को दिया मुख्यमंत्री में नाम ज्ञापन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
किसानों की सबसे बड़ी समस्या यूरिया की भरपाई करवाने पर ज्यादा दिया जोर
अमेठी किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष शिव कुमार पांडे की अगुवाई में अमेठी के उप जिलाधिकारी से संबंधित 10 सूत्रीय ज्ञापन अमेठी नायब तहसीलदार को सौंपा गया।
ज्ञापन में ककवा रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का संघर्ष करने वाले किसान नेता स्वर्गीय प्रमोद मिश्र के नाम से किया जाए।संलग्न सूची के आधार पर राशन कार्ड बनवाया जाए वा सहकारी समितियों पर खाद की व्यवस्था पूजा रूप से किया जाए जिससे किसानों को खाद मुहैया हो सके जैसे विभिन्न किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर 10 सूत्री मांग पत्र दिया गया और जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की गई।
मांग पर विचार ना होने की स्थिति परजिला अध्यक्ष शिव कुमार पांडे ने क्या कहा आइए सुनते हैं उन्हीं की जुबानी।
इस कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष गीता गुप्ता,युवा जिलाध्यक्ष विनय द्विवेदी ,जिला उपाध्यक्ष अनिल पांडे, शिव कुमार गुप्ता,विनीत गुप्ता ,चिंता तिवारी वा जिला मीडिया प्रभारी अखिलेश तिवारी,सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।