यूपी/अमेठी-क्रासिंग पर मुड़ रहे ट्रक में रोडवेज बस ने मारी टक्कर
लगभग दो दर्जन यात्री घायल
कन्डकटर भी गम्भीर रूप से घायल
चंदन दुबे की रिपोर्ट
सूचना पर पहुंची पुलिस व 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया
क्षेत्र के लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर सुल्लतानपुर डिपो की रोडवेज बस लखनऊ जा रही थी इन्हौना के पहले रायल ढाबा के पास सिग्नल पर एक ट्रक रोड क्रास कर रहा था।जिसमें रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिसमें बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गये है।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस व 108 ऐम्बूलेस पहुंची तीन ऐम्बूलेस की मदद से सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया जिसमें रोडवेज का कन्डेकटर भी जख्मी हो गया है।घायलों का सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया और वहां इलाज चल रहा है इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि सभी को ऐम्बूलेस से इलाज के लिए भेजा गया है।