- Advertisement -

KD NEWS-सहकारी समितियों पर यूरिया उर्वरक न मिलने से किसानों की परेशानी को देखते हुए प्रत्येक समिति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारासांकेतिक धरना

0 89

यूपी/अमेठी-सहकारी समितियों पर यूरिया उर्वरक न मिलने से किसानों की परेशानी को देखते हुए प्रत्येक समिति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारासांकेतिक धरना

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

ग्रामीण किसानों ने अपनी पूरी रकम पूंजी इस बार धान की फसल में लगा दी है और धान की फसल अच्छी हो जाती लेकिन यूरिया उर्वरक न मिलने से किसानों की पूंजी खत्म होने के कगार पर है।

- Advertisement -

उसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के मार्गदर्शन और मुख्य प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी की अगुवाई में जिले के सभी सहकारी समितियों पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।और सरकार से किसानों को खाद दिलाने के लिए बैनर पोस्टर भी दिखाए।

किसानों को धान की फसल में टॉप ड्रेसिंग न हो पाने की वजह से बहुत ही परेशानी हो रही है पहले से ही किसान बिजली,पानी की समस्या से जूझ रहा है।किसानों को सरकार द्वारा सही समय पर खाद उपलब्ध न करा पाना और कालाबाजारी होना किसानों के साथ सरकार की धोखाधड़ी है।

इसमे सहकारी समिति गौरीगंज में नारेबाजी भी की गई।शाहगंज, जामो,अमेठी, मुसाफिरखाना,अमेठी, संग्रामपुर,भादर, जगदीशपुर,तिलोई, बहादुरपुर और सिंहपुर में भी यूरिया उर्वरक के लिए नारेबाजी के साथ धरना दिया गया।

इस मौके पर सभी ब्लाकों में कुल मिलाकरगौरीगंज से अवनीश मिश्र, शाहगढ़ से राजीव लोचन तिवारी, जामो से दुर्गेश त्रिपाठी, मुसाफिरखाना से कुलवंत सिंह,अमेठी से राजीव सिंह,संग्रामपुर से हीरामणि कनौजिया, भादर से सुनील सिंह,जगदीशपुर से मो असफाक,तिलोई से इकबाल अहमद, बहादुरपुर से आई पी माली, और सिंहपुर से मो लतीफ मौजूद रहे।और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.