यूपी/अमेठी-मतदान स्थलों से संबंधित सुझाव, शिकायत एवं आपत्तियां एक सप्ताह के अन्दर करा सकते हैं दर्ज-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
Date-24/08/20
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश के क्रम में जनपद में मतदेय स्थलों के सत्यापन/सम्भाजन का कार्यक्रम दिनांक 10 अगस्त, 2020 से समस्त सम्बन्धित तहसीलों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, अमेठी में प्रारम्भ कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आम जनमानस को अवगत कराते हुए कहा कि वे अपनी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली तहसील व जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर मतदेय स्थलों से सम्बन्धित अपने सुझाव,शिकायत एवं आपत्तियां यदि हो तो एक सप्ताह के अन्दर दर्ज करा सकते हैं जिससे कि अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।
यह जानकारी जिला सूचना कार्यालय अमेठी, द्वारा जारी की गई है।