- Advertisement -

Sultanpur-इस कोरोनो काल मे जनपद में धड़ल्ले से चल रहे है अबैध कोचिंग सेंटर, बने हैं कोरोनो बम,नही हो रही हैं कार्यवाही

0 162


KD NEWS-इस कोरोनो काल मे जनपद में धड़ल्ले से चल रहे है अबैध कोचिंग सेंटर, बने हैं कोरोनो बम,नही हो रही हैं कार्यवाही

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर* केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के लाख प्रयास के बाबजूद इस कोरोना काल मे सामाजिक दूरी की गाइडलाइंस के दिशा निर्देश का पालन कोचिंग सेंटर के संचालक करने को तैयार नही दिख रहे हैं हम बात कर रहे हैं सुलतानपुर जनपद का जहाँ पर रोक के बावजूद थाना क्षेत्र जयसिंहपुर के बरौसा बाजार व कुड़वार क्षेत्र में सरकार की लाख कोशिशे और स्थानिय प्रशासन की रोक के बावजूद भी चुपके से अवैध कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि कोचिंग संचालकों को डर ही नही है लग रहा है कि कोरोना महामारी यह किस चिड़िया का नाम है,ऐसे सेंटर को कोरोनो सेंटर कहे या यह कहे कि कोरोनो बम बन कर आम लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।इस पूरे मामले पर जब जिला विद्यालय निरीक्षक से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि शिकायत मिली है कार्यवाही की जाएगी लेकिन अब सवाल उठना लाज़मी हो गया है कि अब तक इन शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक आँखे मूंदे क्यू बैठे शिकायत का इंतजार कर रहे थे और क्या इन अबैध संचालको पर कोई कार्यवाही भी होगी या महज औपचारिकता ही निभाई जाएगी यह बड़ा सवाल है।

बाईट-जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम किशोर तिवारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.