यूपी/अमेठी-बैंक ऑफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी पर बाइक सवार ने की लूट
चंदन दुबे की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में अपराध अपने चरम पर पहुंच रहा है अपराधिक जब चाहे जहां चाहे किसी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं उनके अंदर से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है ऐसा ही एक मामला अमेठी जनपद के मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाबूगंज में देखने को मिला जहां पर आज सुबह-सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी चलाने वाला ग्राहक सेवा केंद्र पर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर ₹90000 की लूट किया।और उसके बाद तमंचा लहराते हुए बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।जिससे इलाके में दहशत फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के सहारे लुटेरों तक पहुंचने की कर रही है कोशिश अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका।
इस मामले में अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक एवं सरोज ने बताया कि यह गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक स्थान बाबूगंज है जहां पर ग्राहक सेवा केंद्र स्थित है वहां पर एक लाख के लगभग लूट की सूचना है हम लोग मौके पर आकर कार्यवाही कर रहे हैं और चेकिंग कराई जा रही है अभी ग्राहक सेवा केंद्र से पूछताछ की जा रही है उसके बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।