- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत रात्रि चेकिंग में कुडवार पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0 224

प्रेस नोट दिनांक- 09.09.2020 जनपद सुलतानपुर

थाना- कुडवार

- Advertisement -

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत रात्रि चेकिंग में थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 460/20 धारा- 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त सज्जन भारती पुत्र स्व0 देवतादीन नि0- दयालपुर, 02. कमलेश कुमार निषाद पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम मलाही का पुरवा अचकामऊ, थाना- कोठी, जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त कमलेश कुमार निषाद पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम मलाही का पुरवा अचकामऊ थाना कोठी जनपद बाराबंकी के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 463/20 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।

बरामदगी– 411 फीट टावर की केबल तार

पुलिस टींम
1. उ0नि0 शास्त्राजीत सिंह थाना कुडवार सुलतानपुर
2. का0 अभिषेक सिंह थाना कुडवार सुलतानपुर
3. का0 जंगबहादुर थाना कुडवार सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.