- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए आचार्य विनोबा भावे की जयंत्री,यज्ञ और संगोष्ठी आयोजित

0 324

यूपी/अमेठी-सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए आचार्य विनोबा भावे की जयंत्री,यज्ञ और संगोष्ठी आयोजित

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

आचार्य विनोबा भावे स्ना. महाविद्यालय छीड़ा,अमेठी में विनोबा भावे जी की जयंती सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यज्ञ और संगोष्ठी के साथ संम्पन्न हुई।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि विनोबा को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का आध्यात्मिक शिष्य कहा जाता है,महात्मा गांधी ने 1940 के व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन में पहले सत्याग्रही के रुप मे विनोबा को भेजा था।भूदान आंदोलन के प्रणेता विनोबा ने असहायों,गरीबों,दलितो व शोषितों में भूमि वितरित कर उनका उत्थान किया।विनोबा जी ने गीता केकर्मयोग को प्राथमिकता दी और श्रम व सेवा को जीवन का मूल मंत्र माना।

विनोबा के विचारों से प्रेरित होकर कर्मयोगी पंडित राम किशोर त्रिपाठी ने महाविद्यालय को संस्थापित किया।आज वैदिक यज्ञ के माध्यम से सर्वकल्याण की प्रार्थना की गई। विदित हो कि वर्ष 2015 में यहां के सांसद राहुल गांधी द्वारा विनोबा की मूर्ति का अनावरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.