KDNEWS/सुलतानपुर-नवागत जिलाधिकारी ने कोविड-19 एल-1 केयर सेन्टर का किया आकस्मिक निरीक्षण।
एल- 1 हास्पिटल के मरीजों को समुचित उपचार एवं खान-पान पर विशेष ध्यान दें अधिकारी-डीएम।*
सुलतानपुर 14 सितम्बर/नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन सोमवार को प्रातः 09 बजे के0एन0आई0 स्थित कोविड-19 एल-1 केयर सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण कर मरीजों से उनको दी जा रही सुविधाओं जैसे-भोजन, पानी तथा उपचार आदि की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सक को निर्देश दिया कि मरीजों का सुबह-शाम नियमित रूप से टेस्टिंग की जाये तथा खान-पान एवं समुचित उपचार पर विशेष ध्यान दिये जायें।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी व कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ0 लालजी से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल सहित जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल मौजूद रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।