यूपी/अमेठी-कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नाटक रूपण कर मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
भारत को बेरोजगार बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन आज दिनांक 17/09/2020 अमेठी कांग्रेस कार्यालय पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा नाटक रूपण प्रदर्शन कर मनाया गया।
अमेठी कांग्रेस कार्यालय पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र के नेतृत्व में युवाओं ने नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर रोजगार की मांग का प्रदर्शन किया और बेरोजगारी दिवस पर मोदी ने जो युवाओं के साथ छल कपट किया था कि 2 करोड़ रोजगार ,15-15 लाख हर खाते में इन सब मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस अधिकारियों ने रोका कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।
सौरभ मिश्र ने कहा प्रधानमंत्री या तो युवाओं को रोजगार दें या गद्दी छोड़ दें प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की गलत मनमानी नीतियों के कारण देश के करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं वहीं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी नहीं है।नरेन्द्र मोदी ने भारत में बेरोज़गारी की दर पिछले 06 सालों में इतनी बढ़ा दी जो पिछले 46 सालों में नहीं थी।मोदी जी के गलत नीतियों के कारण आज लोग बेरोज़गारी का दंश झेल रहे है।लघु उद्योग, मध्यम उद्योग और प्रतिदिन काम करके आजीविका पाने वाले लोग रोजगार बंदी के कगार पर है।
भर्तियां आती हैं और लटक जाती हैं
कई भर्तियों के रिजल्ट निकल आए हैं और ज्वाइनिंग नहीं मिल रही है
सरकारी नौकरियों में संविदा का प्रावधान लाकर 5 साल युवाओ को बंधुवा मजदूर बना कर रखेगी यूपी सरकार, फिर भी नौकरी की गारंटी नही
50 साल की आयु से वोलंटरी रिटायरमेंट प्लान का तलवार लटकेगा तो आम आदमी 10 साल की सरकारी नौकरी के लिए अपने 50 साल लगा देगा।
ये सब 2 करोड़ नौकरियों और आत्मनिर्भरता जैसे बड़े बड़े जुमले देकर सरकार में आने वाले परिधानमंत्री मोदी के संज्ञान में और उनकी सहमति से हो रहा है तो आज भारत बेरोजगार है तो प्रधानमंत्री की कृपा से
इसलिए,देश का बेरोजगार युवा, लघु और मध्यम उद्योगपति ,खुदरा व्यपारी और निजीकरण की तलवार के नीचे काम कर रहे पब्लिक सेक्टर कर्मचारी वह आम जनता परेशान हो चुकी है।
इस मौके पर आदित्य सिंह,शिवेंद्र सिंह रजनीश,शिव किशोर,अनुराग शुक्ला उर्फ बंसी शुक्ला, सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।