यूपी/अमेठी-बीजापुर में तैनात फौजी का हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों में दुख का माहौल
चंदन दुबे की रिपोर्ट
छत्तीसगढ के बीजापुर मे तैनात फुरसतगंज के निगोहां ग्राम पंचायत के पूरे भावा गाँव निवासी फौज मे तैनात राम बहादुर यादव 55 वर्ष का गाँव पहुचा शव।जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ जुटी।
शव को साथ लेकर आए फौज के हेड कांस्टेबल गिरधर साहू ने बताया की मृतक राम बहादुर की तबीयत गुरुवार की सुबह अचानक सीने मे दर्द के साथ खराब हो गई।उसके बाद उन्हे अस्पताल ले जाया गया जंहा डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।गिरधर साहू के साथ आठ अन्य जवान भी शव के साथ आए हुए थे।शव गाँव पहुँचते ही परिवार और गांव मे कोहराम मच गया।पत्नी निर्मला सहित सभी परिजनो का रहा रो रो कर बुरा हाल है।गाँव के ही बाग मे मृत फौजी के शव का अंतिम संस्कार किया गया।