KDNEWS/सुलतानपुर-पुलिस डायरी से, पिपिया मे 10 लीटर कच्ची शराब, व शराब बनाने के उपकरण समेत अभियुक्त गिरफ्तार, देखे पुलिस की कार्यवाही की रिपोर्ट
प्रेस नोट थाना लम्भुआ
*सराहनीय कार्य दिनांक 21/09/2020 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर*
दिनांक 21/09/2020 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर मे पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व जिला बदर अपराधियों के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर रायसाहब सिंह पुत्र रामनरेश सिंह नि0 धिराजपुर थाना बक्सा जौनपुर हालपता ग्राम बेनीपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर को ग्राम बेनीपुर दिनांक 20.9.2020 को समय 19.30 बजे मुखबिर गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक पिपिया मे 10 लीटर कच्ची शराब, व शराब बनाने के उपकरण (एक अदद टीना, एक नलकी, एक कुप्पी, एक एल्यूमिनियम का पतीला) बरामद हुआ उक्त के सम्बन्ध मे अभियुक्त रायसाहब सिंह उपरोक्त के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 545/2020 धारा 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत कर मान0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी – 1. रायसाहब सिंह पुत्र रामनरेश सिंह नि0 धिराजपुर थाना बक्सा जौनपुर हालपता ग्राम बेनीपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – ग्राम बेनीपुर (हनुमान सिंह के मुर्गी फार्म के बगल मे)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-व0उ0नि0 दयाशंकर मिश्रा
2.हे0का0 रमेश कुमार तिवारी
3.का0 जहांगीर अली
4.का0 रंजीत सिंह
बरामदगी- एक पिपिया मे 10 लीटर कच्ची शराब, व शराब बनाने के उपकरण (एक अदद टीना, एक नलकी, एक कुप्पी, एक एल्यूमिनियम का पतीला) बरामद होना
[ प्रेस नोट
दिनांक 21.09.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना-करौंदीकला
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत थाना-करौंदीकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-185/20 धारा-147/148/323/504/506/326भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त मुन्नी लाल निषाद पुत्र स्व0सुखदेव निषाद निवासी-कटघरपूरे चौहान,थाना-करौंदीकला,थाना-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
थाना-जयसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत थाना-जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-487/20 धारा-363/366/376 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त अनीस खान पुत्र शमीम निवासी ग्राम-करौंदिया,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
महिला थाना
आज दिनांक-21.09.2020 को SHO महिला थाना व उनकी टीम के अथक प्रयास से राधेश्याम पत्नी सरिता देवी निवासीग्राम- इटवा मौलानापुर, थाना-कूरेभार, जनपद-सुल्तानपुर पति-पत्नी आपस की समस्त शिकायते भुलाकर एक साथ रहने को राजी हुये।