- Advertisement -
यूपी/अमेठी-आधी और बरसात से किसानों की धान की फसल हुई नष्ट, किसानों को शासन प्रशासन से मदद की आस
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और कोरोना काल मे संकठ में आ गया है और उसके बाद अब बारिश और आधी की वजह से किसानों के ऊपर एक और दैवीय आपदा से धान की फसल लगभग खत्म ही हो गयी है और चारो तरफ धान की फसल नष्ट होने से किसानों में मायूसी देखने को मिल रही है।
बात करते हैं अमेठी के किसानों की जिनको इस कोरोना जैसी महामारी में अपनी धान की फसल से बहुत ही आस थी।लेकिन धान की फसल आधी पानी से तबाह हो गई है।
संग्रामपुर, धोए, करनाईपुर, बनवीरपुर, भावलपुर, अम्मरपुर बड़गांव,केशवपुर आदि जगह बारिश से धान की फसल तबाह हो गई और किसानों के ऊपर तवाही आ गई किसानों ने सोचा था की धान की फसल अच्छी हो जाएगी तो जो पूंजी कोरोना महामारी में टूट गई है वो सही हो जाएगी।अब देखना ये है कि किसानों के ऊपर आयी हुई इस आपदा में शासन प्रशासन की नजर पड़ती है या नही या किसानो को अपनी दुर्दशा पर फिर आंसू ही बहाना पड़ेगा।