- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-पुलिस की डायरी से,देखे जनपद की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट

0 473

[: प्रेस नोट
सराहनीय कार्य थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी

आज दिनांक 23.09.2020 को थाना धम्मौर से पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 272/2020 धारा 147/148/149/302/307/452/323/504/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण मुसम्मी ओम प्रकाश पुत्र दयाशंकर व अय़ोध्या प्रसाद पुत्र स्व0 हरीलाल निवासीगण अमेठा बहेलिया थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार हुआ ।
संक्षिप्त विवरण :-
आज दिनांक 23.09.2020 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर व थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष में आज दिनांक 23.09.2020 थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 272/2020 धारा 147/148/149/302/307/452/323/504/506 भादवि से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त ओम प्रकाश पुत्र दयाशंकर व अय़ोध्या प्रसाद पुत्र स्व0 हरीलाल निवासीगण अमेठा बहेलिया थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को महेशरगंज पुल के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

- Advertisement -

नाम पता अभियुक्त गण 1. ओम प्रकाश पुत्र दयाशंकर 2. अय़ोध्या प्रसाद पुत्र स्व0 हरीलाल निवासीगण अमेठा बहेलिया थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह
  2. का0 धीरज कुमार
  3. का0 राकेश पाल
  4. का0 रोशन लाल
  5. का0 सुधीर कुमार
  6. का0 नितेश कुमार
  7. का0 रमेश कुमार गौड़
    [: प्रेस नोट

दिनांक 23.09.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना-कोतवाली देहात

- Advertisement -

01.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा महेश धुरिया पुत्र स्व0रामसजीवन निवासी-बरमजीतपुर,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद अवैध तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस 315बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-483/20 धारा-3/25 A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

  1. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा श्याम मिलन पुत्र हरीराम निवासी-पखरौली,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को एक किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-484/20 धारा-08/20 NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-कादीपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-380/20 धारा-363/366भा0द0वि0 से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद कर परिवारजन के सुपुर्द किया गया।


[Sultanpur: 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 03,थाना-कुड़वार से 07,थाना-जयसिंहपुर से 03,थाना-बल्दीराय से 04,थाना-कादीपुर से 04 कुल 21 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.