- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-पुलिस डायरी से,सब इंपेक्टर कमलेश दूबे ने अबैध शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार,चर्चित पत्रकार की पुत्री के मामले में दो अभियुक्त को पुलिस ने हीलाहवाली के बाद किया गिरफ्तार, देखे जनपद की तमाम कार्यवाही की रिपोर्ट

0 274

यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर

===============================
पीआर वी नंबर-2821,
इवेंट नंबर-7878,
दिनांक-24/09/2020 ,
समय-16:58,
घटनास्थल— बगिया
थाना – जयसिंहपुर
घटना का प्रकार– एक एक बच्ची मिली है जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही है ।
कॉलर अमरनाथ वर्मा। मोबाइल नम्बर 9653012088
कृत कार्यवाही –पीआरवी 2821 के अपने निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पर थी तभी m.d.t. पर सूचना मिली एक बच्ची रास्ता भूल कर आ गई है बहुत परेशान है इधर उधर भटक रही है रो रही है अपना नाम पता नहीं बता पा रही है इस सूचना पर पीआरवी 2821 के कर्मचारी गण अल्प समय में मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपनी अभिरक्षा में लिया वह बच्ची से बच्ची का नाम पूछा गया तो अपना नाम निधि शर्मा बताया कुछ देर आसपास बाजार में व चौराहे पर तलाश किया गया पूछताछ की गई तो पता चला कि थाने के पीछे गांव जयसिंहपुर में अपनी मौसी के यहां आई है मौसा का नाम जय सिंह शर्मा था मोबाइल नंबर 7235058909 जो रास्ता भूल कर बाजार में आ गई थी परिजन भी अब बच्ची की तलाश गांव में कर रहे थे बच्चे को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया बच्ची को पाकर परिजन काफी खुश हुए और पीआरवी 112 की पुलिस को धन्यवाद दिया वह आभार व्यक्त किया ।

- Advertisement -

प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर

पीआरवी स्टाप

कमांडर– हेड कांस्टेबल सोभनाथ 9125360197
पायलट– होमगार्ड चालक उदय नारायण यादव 8127825133
[: प्रेस नोट
सराहनीय कार्य दिनांक 24/09/2020 थाना बल्दीराय सुलतानपुर
बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा दो नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम देहली बाजार से दो नफर अभि0गण (1) सुभाष सिंह चौहान पुत्र स्व0 कुंवर सिंह (2) जयकरन चौहान पुत्र दान बहादुर सिंह चौहान निवासीगण ग्राम परसौली मजरे ऐंजर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर संबंधित मु0अ0सं0 286/20 धारा 302/34 भादवि में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
(1) सुभाष सिंह चौहान पुत्र स्व0 कुंवर सिंह
(2) जयकरन चौहान पुत्र दान बहादुर सिंह चौहान निवासीगण ग्राम परसौली मजरे ऐंजर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान –
ग्राम देहली बाजार थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर
पुलिस टीम

  1. उ0नि0 खुर्शीद अहमद थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  2. का0 कमलेश पटेल थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  3. का0 बृजेश यादव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  4. का0 दीपक I थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
    [24/09, 16:12] Pro Sel Sultanpur: प्रेस नोट
    दिनांक 24.09.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मु0अ0 सं0 402/20 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT से सम्बंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त सत्यम यादव पुत्र करुणा शंकर उर्फ ननकऊ यादव निवासी कोटिया थाना कादीपुर सुल्तानपुर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया

थाना कूरेभार
1-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित/शातिर/इनामिया अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से उ0नि0 महेन्द्र कुमार मय हमराहीगण के दिनांक 24.09.2020 हरौरा बाजार निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पास से एक नफर अभियुक्त 1. सतीश कुमार शर्मा पुत्र उर्फ भोले पुत्र शेर बहादुर शर्मा नि0 पूरे बकिया तिवारी (खारा) थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0स0 332/20 धारा 294 भादवि में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

- Advertisement -

नाम पता अभियुक्त
1.सतीश कुमार शर्मा पुत्र उर्फ भोले पुत्र शेर बहादुर शर्मा नि0 पूरे बकिया तिवारी (खारा) थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम –

  1. उ0नि0 महेन्द्र कुमार
  2. का0 प्रदीप कुमार
    3.का0 अशोक कुमार

2- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से उ0नि0 कमलेश दूबे मय हमराही के कोरो तिराहे से 200 मी0 अन्दर से अवैध शराब के साथ एक नफर अभियुक्त 1. विष्णु कुमार पाठक उर्फ पप्पू पुत्र कालीचरन पाठक नि0 सूबेदार पाठक का पुरवा सरैया मझौवा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0स0 331/20 धारा 60 EX. ACT में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्त

  1. विष्णु कुमार पाठक उर्फ पप्पू पुत्र कालीचरन पाठक नि0 सूबेदार पाठक का पुरवा सरैया मझौवा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर ।

बरामदगी –

  1. 05 लीटर नाजायज कच्ची शराब

गिरफ्तारी करने वाली टीम –

  1. उ0नि0 कमलेश दूबे
  2. का0 अनूप कुमार

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 01,थाना-लम्भुआ से 02,थाना कुडवार से 06, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना करौदीकलां से 03, कुल 14 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.