- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबो के लिए संजीवनी-डॉ अनूप कुमार तिवारी

0 332

यूपी/अमेठी-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबो के लिए संजीवनी-डॉ अनूप कुमार तिवारी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

1396 लाभार्थियो का अभी तक हुआ इलाज,जनपद में कुल 121014 गोल्डेन कार्ड धारक

24 सितम्बर 2020 प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जनपद जरूरतमंद लोगो के लिए वरदान साबित हो रही है।इसके प्रमुख उदाहरण मठारामपुर निवासी फलचन्द्र है।जिन्हे आज अगर किसी ने सहारा दिया है।तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलायी गयी यह योजना है।जिनके दोनो कूल्हो का प्रत्यारोपण कराया गया और आज वह बिना लाठी के चल सकते है।

आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबो के लिए संजीवनी के समान है। योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को हुई थी,सितंबर माह में आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत जनपद अमेठी में 132856 लाभार्थी परिवारो को चिन्हित किया गया है,जिसके माध्यम से जनपद के 121014 गोल्डन कार्ड बन चुके हैं,जनपद के सभी सीएससी केंन्द्रो तथा सूर्या अस्पताल,राधेश्याम सत्य प्रकाश अस्पताल, एवं संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज मे लाभार्थी विभिन्न रोगो का निःशुल्क उपचार करा सकते हैं।उन्होंने बताया कि 2011 की सामाजिक जातीय आर्थिक गणना के अनुसार चिन्हित लाभार्थी वेबसाइट पर लाभार्थी होने की जानकारी कर सकते हैं, यही नहीं छूटे हुए लोगों को मौका देते हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 2302 लोग नाम बढ़ाये जाएंगे। जनपद के 1396 लाभार्थियो का अभी तक जनपद के विभिन्न अस्पतालों में इलाज हो चुका है, उन्होने बताया कि रामपुर मठा निवासी फूलचंद ने इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाया है,फूलचंद के दोनों कूल्हों का प्रत्यारोपण हो चुका है,पहले वह चल भी नहीं सकता था, लेकिन आज वह बिना किसी सहारो के चल सकता है।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उसका इलाज हुआ और उसे आज के यह दिन देखने को मिल रहे हैं। जनपद इस योजना के तहत प्रदेश में पन्द्रहवां स्थान हासिल कर चुका है।उन्होंने बताया कि योजना की सफलता कार्यक्रम में जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी,एमओआईसी,आशा संगिनी,आशा बहनों और आरोग्य मित्रों का बहुत बड़ा योगदान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.