- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-बारिश से गरीब का मकान गिरा,ग्राम प्रधान की लापरवाही एक बार फिर आयी सामने

0 157

यूपी/अमेठी-बारिश से गरीब का मकान गिरा,ग्राम प्रधान की लापरवाही एक बार फिर आयी सामने

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

मामला अमेठी जिले के भादर ब्लॉक के ग्राम भैसहा का है,जहाँ बारिश होने से गिर रहे कच्चे मकान।गांव में हुआ जलभराव लापरवाह ग्राम प्रधान के बिगड़े बोल प्रधान ने कहा कि जिसका घर गिरे व डूबे वह अपनी व्यवस्था खुद करें,पानी की निकासी की व्यवस्था हम नही कर सकते।मामला भादर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम भैसहा का है जहां बीते दिन हुई बारिश से एक कच्चा मकान गिर गया और अभी कई कच्चे मकान के आसपास पानी भरा हुआ है पानी की निकासी न होने से जलभराव की वजह से और भी कच्चे मकान गिर सकते।

जिसकी सूचना ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र को दी गई लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा उल्टा जवाब मिला की हम कुछ नहीं करवा सकते जिसका घर गिरने का डर हो ओ खुद जाकर पानी निकासी के लिये खुदाई करवाये दुबारा से फोन लगाने पर फोन नही उठा रहे हैं फोन काट दे रहे हैं।

ग्रामप्रधान अभी कुछ दिन पहले इसी तरह की लापरवाही आलमपुर में किये थे जहाँ ग्रामवासी लगातार जलभराव की शिकायत कर रहे थे लेकिन ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र का तब भी यही जवाब था जब ग्रामीणों ने स्थानीय पत्रकार द्वारा अपनी समस्या बता कर खबर चलवाईं तब प्रशासन जागा और मौके पर पहुंच कर ग्राम प्रधान को जेसीबी द्वारा खुदाई करने को कहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.