KDNEWS/सुलतानपुर-पुलिस डायरी से,वायरल वीडियो पर हुई कार्यवाही, अबैध कच्ची शराब समेत अबैध गांजा पर कार्यवाही की देखे रिपोर्ट
सादर अवगत कराना है कि सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी बंधुआ कलां राणा प्रताप पीएऩओ न0-802110727 को निलम्बित किया जा रहा है तथा अन्य विभागीय कार्यवाही सम्पन्न की जा रही है । बताते चले कि उक्त प्रकरण में थाना कुडवार 13/14.09.2020 की रात को रवनिया पश्चिम चौराहे पर शिव ज्वेलर्स के यहा शटर तोडकर चोरी की घटना घटित हुई थी । जिसके सम्बंध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 472/20 धारा 457,380 भा0द0वि0 थाना कुडवार में पंजीकृत किया गया था । जिसके अनावरण में चार व्यक्ति पकडे गये थे जिनसे चोरी का पूरा माल ( 26 जोडी नया पायल , 04 जोडा पुराना पायल ,06 अदद मंगलसूत्र काली मोती,02 पैकट में लाँक करने वाला पेच , 01 पैकेट घुघरु आदि) बरामद हुआ था जिसके आधार धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर चारो अभियुक्तो को मा0 न्यायालय से रिमान्ड प्राप्त कर जेल भेजा गया था । किन्तु चौकी प्रभारी बंधुआ कलां उ0 नि0 राणा प्रताप सिंह द्वारा अपने पदीय कर्तव्यो से इतर कार्यवाही की गयी जिनको तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है व अन्य विभागीय कार्यवाही की जा रही है ।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर
[: प्रेस नोट
सराहनीय कार्य दिनांक 26/09/2020 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व जिला बदर अपराधियों के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिलीप कुमार पुत्र श्यामलाल नि0 मुरली थाना लम्भुआ सुलतानपुर को ग्राम शाहपुर हरिवंश गोमती नदी के बगल से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक पिपिया मे 10 लीटर कच्ची शराब, व शराब बनाने के उपकरण (एक अदद टीना, एक नलकी, एक कुप्पी, एक एल्यूमिनियम का पतीला) बरामद हुआ उक्त के सम्बन्ध मे अभियुक्त दिलीप कुमार उपरोक्त के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 551/2020 धारा 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत कर मान0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी – 1. दिलीप कुमार पुत्र श्यामलाल नि0 मुरली थाना लम्भुआ सुलतानपुर र
गिरफ्तारी का स्थान – शाहपुर हरिवंश गोमती नदी के बगल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-व0उ0नि0 दयाशंकर मिश्रा
2.का0 संजय कुमार
3.का0 धीरेन्द्र यादव
बरामदगी- एक पिपिया मे 10 लीटर कच्ची शराब, व शराब बनाने के उपकरण (एक अदद टीना, एक नलकी, एक कुप्पी, एक एल्यूमिनियम का पतीला) बरामद होना
[ प्रेस नोट
सराहनीय कार्य दिनांक 26/09/2020 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व जिला बदर अपराधियों के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर सौरभ तिवारी पुत्र मनोज तिवारी नि0 डोमनेपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर को ग्राम विक्रमपुर पुलिया के पहले शम्भूगंज दिनांक 26.9.2020 को समय 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ उक्त के सम्बन्ध मे अभियुक्त सौरभ तिवारी उपरोक्त के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 552/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर मान0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी – 1. सौरभ तिवारी पुत्र मनोज तिवारी नि0 डोमनेपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – विक्रमपुर पुलिया के पास
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-उ0नि0 श्री विकास गुप्ता
2.हे0का0 रवीन्द्र नाथ गौड़
3.का0 तरुण चौहान
बरामदगी- अभियुक्त के कब्जे से एक किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद होना