यूपी/अमेठी-महिला का मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
चंदन दुबे की रिपोर्ट
23 सितंबर 2020 को गुमशुदगी में सुल्तानपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था
ग्रामीणों ने की शव की शिनाख्त
संदिग्ध हालत में महिला का शव गड्ढे में मिला जिसकी ग्रामीणों ने शिनाख्त कर ली है।जो अपने घर से लगभग 3 दिन पूर्व से गायब चल रही थी।
विदित हो कि कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र के एच ए एल पावर हाउस के करीब रविवार सुबह ग्रामीणों ने गड्ढे में महिला की लाश देखी जिसकी उन्होंने शिनाख्त सुशीला देवी पत्नी दीनानाथ वासी सेमरा कोतवाली मुंशीगंज के रूप में की,जिनके पति का 10 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है।जिनके तीन बच्चे है लड़की निशा,दो लड़के दुर्गेश व अमित मिश्रा है।लड़की की शादी हो चुकी है।
विश्वश्त सूत्रों से पता चला है कि सुशीला देवी मुंशीगंज में किराये के मकान में रहते हुये बेटे की शिक्षा व यही से घर का खेतीबाड़ी का कार्य देखती थी।तीन दिन पूर्व वह घर से बिना बताये लापता हो गयी जिस पर उनके परिजन बहुत तलाश किये पर उनका कही पता नही चल सका। आज सुबह तड़के ग्रामीणों ने शव को पावर हाउस के समीप गड्ढे में शव दिखाई दिया।जिससे बदबू आ रही थी।ग्रामीणों ने शव की सूचना पीआरवी 2797 को दी।परिजनों को लाश की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर शव की शिनाख्त किये।
मुंसीगंज पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।