- Advertisement -
यूपी/अमेठी-सड़क पर पानी भरा होने से यातायात में हो रही राहगीरों को परेशानी
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
सड़क पर जल भराव के कारण राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव के कारण सड़क गढ़े में तब्दील हो गया है।
विकासखंड भादर में दुर्गापुर अमेठी रोड से मुख्यालय भादर,वीडियो ऑफिस ,सी एच सी भादर, पशु चिकित्सा अधिकारी भादर ,कृषि बीज भंडार भादर, व भादर गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर परसो हुई बरसात से जलभराव हो गया है।जिससे होकर जाने वाले हजारों राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस रास्ते में पैदल आने वाले लोगो को पानी मे घुस कर जाना पड़ता है।मुख्यालय के समीप होने के कारण जिम्मेदार अधिकारी समस्याओं को अनदेखा करके चले जाते हैं।जल भराव से चिंतित अशोक सिंह हिटलर,रविन्द्र सिंह व शम्भू यादव,महेंद्र सिंह का कहना है कि जिला अधिकारी अमेठी को जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाना चाहिए।