- Advertisement -
KDNEWS/सुलतानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट
प्रेस नोट
दिनांक 28.09.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना दोस्तपुर
1-पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के रोक थाम व धरपकड़ के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 28/09/2020 को मु0अ0सं0 227/2020 धारा 452/323/504/506/307/34 भा0द0वि0 मे वांछित दो नफर अभियुक्त 01. भूपेन्द्र तिवारी s/o दीपनरायन तिवारी 02. श्यामनारायन तिवारी s/o राममूरत तिवारी निवासीगण गोरई थाना दोस्तपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
- Advertisement -
- Advertisement -
2-पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के रोक थाम व धरपकड़ के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 28/09/2020 को मु0अ0सं0 228/2020 धारा 452/427/323/307/506/34 भा0द0वि0 मे वांछित 4 नफर अभियुक्त 01. पप्पू यादव उर्फ भगवानदीन यादव s/o श्रीराम यादव 02. लालजी यादव s/o श्रीराम यादव 03. जयनारायन यादव s/o स्व0 महादेव यादव 04. मनोज यादव s/o सत्यनारायन यादव निवासीगण ग्राम गोरई थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को ग्राम गोरई से व0उ0नि0 पवन मिश्र थाना दोस्तपुर सुलतानपुर के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
थाना बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त रामबोद पुत्र पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम केवटली थाना बल्दीराय सुलतानपुर को गिरफ्तार कर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0 सं0- 295 / 20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-बल्दीराय से 03, थाना हलियापुर से 01, थाना कादीपुर से 02, थाना दोस्तपुर से 09, थाना अखण्डनगर से 01, थाना लम्भुआ से 02, थाना गोसाईगंज से 03 कुल 20 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।