- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-शिकायत करते-करते थक कर समाजसेवी ने स्वयं ही श्रमदान कर सड़क पर गड्ढे भरवाने का काम किया चालू

0 385

यूपी/अमेठी-शिकायत करते-करते थक हुए समाजसेवी राजेश मिश्र व कपिल सिंह ने गड्ढामुक्त नही हो पाई सड़क पर खुद श्रमदान कर सड़क पर गड्ढे भरवाने का काम किया चालू

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी-किठावर मार्ग की बदहाली अपने आप बयां कर रही सरकार के गड्ढामुक्त अभियान की हकीकत।

- Advertisement -

अमेठी-किठावर मार्ग सूबे की सरकार की ओर से चलाए गए गड्ढा मुक्त अभियान मे हुई धांधली की पोल खोल रहा है।डी एम से कई बार शिकायत करने के बाद अभी तक सड़क को गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू नही हुआ।पी एम जी एस वाई के अभियन्ताओं की कार्य प्रणाली से खफा क्षेत्र के लोगों ने सोमवार से सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए श्रमदान से काम शुरू कर दिया है। अमेठी किठावर मार्ग की लम्बाई 16किमी 235मीहै।यह सड़क पी एम जी एस वाई के कार्य क्षेत्र मे है। सड़क के निर्माण और नवीनीकरण के दौरान घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग होने के कारण यह सड़क छः माह मे ही खराब हो गई।सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे है।सड़क दुर्घटनाएं बढी हुई हैं।क्षेत्र के निवासी और अधिवक्ता राजेश मिश्र पिछले वर्ष मई से ही समाधान दिवस मे शिकायत कर रहे हैं।

अधिशासी अभियंता की ओर ठेकेदार को काली सूची में डालकर पुनः सड़क के निर्माण के लिए तीस लाख रुपये का टेंडर किया गया है।

उधर विभाग की कार्य प्रणाली से नाराज राजेश मिश्र और कपिल सिंह की पहल पर क्षेत्रीय लोगों ने सोमवार से श्रमदान से सड़क को गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू कर दिया है।कोट पुराने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।सड़क की मरम्मत को तीस लाख रुपये का टेंडर हुआ है।टेन्डर खुलने के बाद मरम्मत का कहना शीघ्र शुरू कराया जायेगा। विभाग की अपनी प्रक्रिया है उसी के अनुसार काम होगा।क्षेत्र के लोग कुछ भी कर सकते हैं।श्रमदान से सड़क को गड्ढा मुक्त करना अच्छी बात है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.