- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-सूर्यमि़त्र/सोलर एलेक्ट्रिक सिस्टम इंस्टालर एण्ड सर्विस प्रोवाईडर का प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु जानकारी के लिए देखे पूरी रिपोर्ट

0 346

यूपीनेडा के प्रयासों को व्यापक रूप देने हेतु ‘‘आदित्य मोबाइल एप प्लेस्टोर‘‘ किया गया विकसित।

- Advertisement -

         सुलतानपुर 02 अक्टूबर/परियोजना प्रभारी यूपीनेडा, ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि यूपीनेडा विभाग एवं अन्य संस्थाओं द्वारा विभिन्न सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना करायी जाती है, जिसकी समय-समय पर अनुरक्षण/मरम्मत कराये जाने हेतु यूपी नेडा प्रशिक्षण शोध एवं विकास केन्द्र, देवा रोड चिनहट लखनऊ पर स्वरोजगार कर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाता है, जिन्हें सूर्यमित्र कहा जाता है। यूपी नेडा के इन प्रयासों को व्यापक रूप देने हेतु  ’आदित्य’ नाम से मोबाईल एप विकसित किया गया है, जिसके लिए यूपी नेडा द्वारा ‘आदित्य मोबाईल एप’ प्लेस्टोर ’ विकसित किया गया है।
   उन्होंने बताया कि सूर्यमि़त्र/सोलर एलेक्ट्रिक सिस्टम इंस्टालर एण्ड सर्विस प्रोवाईडर का प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु सूर्चमित्र सेवा प्रदाता के रूप में पंजीकृत कराने हेतु एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मोबाईल एप Adiya T & E पर आवेदन करना होगा, जो किस ही पाये जाने पर प्रशिक्षण प्राप्त हेतु स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्धारित तिथि की सूचना मोबाइल एप के माध्यम से ही आवेदक को दे दी जायेगी। उक्त निर्धारित तिथि से यूपीनेडा के प्रशिक्षण केन्द्र, देवा रोड, चिनहट, लखनऊ पर निःशुल्क आवासीय 3,माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
    परियोजना प्रभारी ने बताया कि प्रशिक्षणोपरान्त सूर्यमित्र को स्वरोजगार हेतु मोबाईल एप Adiya T & E  को डाउनलोड कर के अपने जनपद में सूर्यमित्र सेवा प्रदाता के रूप में पंजीकरण हेतु आवेदन करना होगा, आवेदन सही पाये जाने पर यूपीनेडा द्वारा एप के माध्यम से ही पंजीकृत कर लिया जायेगा। जिसकी सूचना सूर्यमित्र को मोबाईल एप के माध्यम से ही दे दी जायेगी। उसके उपरान्त सूर्यमित्र को संबंधित जिले के यूपीनेडा कार्यालय से संपर्क कर 15, दिनों के अन्दर अपने मूल प्रमाण-पत्रों का परीक्षण कराते हुए रू. 2,000/- धरोहर धनराशि जमा किया जाना होगा।

उन्होंने बताया कि यूपीनेडा या अन्य माध्यमों से स्थापित कराये गये सौर संयंत्रों की मरम्मत हेतु मोबाईल एप Adiya c डाउनलोड कर पंजीकरण के उपरान्त अपने खराब संयंत्र का विवरण फोटो सहित दर्ज करना होगा। यूपीनेडा द्वारा संयंत्र स्थापित होने की दशा में यू.आई.डी. नम्बर भी एप में दर्ज करना होगा, यदि संयंत्र 5, वर्ष की वारण्टी में होगा तो ठीक कराये जाने हेतु संबंधित फर्म को शिकायत भेजते हुए एप के माध्यम से ही शिकायतकर्ता को सूचना दे दी जायेगी। वारण्टी अवधि में न होने अथवा अन्य संस्थाओं/मार्केट के माध्यम से स्थापित संयंत्रों को ठीक कराने हेतु रू. 150/-विजिटिंग चार्ज एवं लगने वाले पार्ट की कीमत शिकायतकर्ता द्वारा सूर्यमित्र को भुगतान किया जाना होगा। उक्त दोनों मोबाईल एप एण्ड्रायड फोन के Google Play Store, upneda.org.in या upnedartc.com पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.