KDNEWS/सुलतानपुर-जाम और गड्ढे की समस्या से जूझ रहे पायगीपुर चौराहे के निवासियो के लिए सांसद मेनका गांधी के पहल पर मिली निज़ात
सुलतानपुर-जाम और गड्ढे की समस्या से जूझ रहे पायगीपुर चैराहे के निवासियो के लिए सांसद मेनका गांधी के पहल पर आज मंगलवार को NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर SB SINGH और जतिन ने अपने अधिकारियों के साथ चौराहे का दौरा किया।बताते चलें कि क्षेत्रीय जनता ने सांसद मेनका गांधी से शिकायत की थी कि पायगीपुर की सर्विस लेन सड़क 8टन की क्षमता की बन रही हैं वह कम हैं।जिस पर आई हुई टीम ने अब 7 मीटर RCC सड़क बनाने का निर्देश दिया और फ्लाईओवर के समाप्ति पर आवागमन के लिए लोकल लोगो के लिए एक मीडियन गैप बनाने का भी निर्देश दिया।
जिससे भविष्य में सड़क के खराब होने की समस्या से निजात मिल जाएगा।
गौरतलब हो कि नगरवासी शनिवार को सांसद मेनका गांधी से अपनी समस्या से अवगत कराया था जिस पर सांसद ने NHI के अधिकारियों से बात की। जिसका असर आज मंगलवार को देखने को मिला य
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर यस बी सिंह और जतिन अपने अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और गायत्री प्रोजेक्ट को पायगीपुर की सर्विस लेन जो पहले तारकोल की थी उसे आर सी सी से 7मीटर बनाने का निर्देश दिया। और फ्लाईओवर के समाप्ति पर आवागमन के लिए लोकल लोगों के लिए एक MEDIAN CUT बनाने का निर्देश दिया जिससे भविष्य में सड़क के खराब होने की समस्या न रहे। सांसद मेनका गांधी की मेहनत से पयागीपुर चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात जल्द मिलने जा रही है।
इस दौरान विनय कुमार सिंह गुंजन मिश्रा , आशीष मिश्रा ,जितेंद्र सिंह , अजित सिंह समेत चौराहे के दर्जनों लोग मौजूद रहे। ट्रांसपोर्ट यूनियन के संरक्षण गुंजन मिश्र व ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह समेत पायगीपुर क्षेत्र की जनता ने सांसद को आभार जताया कि उनकी मांग को सांसद द्वारा संज्ञान लिया गया