- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-हाथरस व बलरामपुर के हत्यारो को फांसी दिलाने के लिए हाथो मे कैंडल मार्च लेकर सडकों पर उमडा जन सैलाब

0 351

यूपी/अमेठी-हाथरस व बलरामपुर के हत्यारो को फांसी दिलाने के लिए हाथो मे कैंडल मार्च लेकर सडकों पर उमडा जन सैलाब

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

भीम युवा संगठन के तत्वधान में फुरसतगंज अमेठी में निकाला गया विशाल केंडल मार्च हुआ धरना प्रदर्शन फुरसतगंज भीम युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय देवेंद्र भीम राज के नेतृत्व में विशाल केंडल मार्च व धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मांग की गई कि हाथरस की बहन मनीषा, बलरामपुर की बहन अंजलि को जल्द से जल्द इंसाफ मिले और आरोपियों को सरकार फांसी की सजा दे।यदि सरकार हत्यारो को सजा देने मे नाकाम है तो अपराधियों भीमयुवा संगठन अपने तरीके से सजा देने का काम करेगा और हमारे समाज की बहन बेटियों के साथ ब्लात्कार तथा अमान्वीय क्रत्यो, को बर्दास्त नही किया जायेगा।योगी सरकार मे ठाकुरो को खुला संरक्षण दिया जाने के कारण महिलाओ और बहन बेटियों पर आये दिन ब्लात्कार व गैंगरेप जैसी घटनायें पूरे देश मे हो रही है।योगी सरकार,प्रशासन ,व मनुवादियो को मेरा खुला चैलेंज है कि यदि हत्यारो को जल्द से जल्द फांसी नही दी गयी तो पूरे देश मे हर जगह से भीमयुवा संगठन के हजारो युवा देश मे चक्काजाम करने का काम करेगे।जिसका ट्रेलर आज अमेठी के फुरसत गंज मे दिखाया गया है।जिसमे हाथरस व बलराम पुर गैंगरेप के विरोध मे असंख्य लोग हाथो मे कैंडल लेकर सडक पर उतरे है जिसके कारण दो घंटो तक रायबरेली सुल्तानपुर हाईवे पर आवागन ठप रहा।यदि हत्यारो को फांसी नही दिया गया तो यह फिल्म पूरे देश मे लागू की जायेगी और हत्यारो को बक्सा नही जायेगा किसी कीमत पर उसके लिए सरकार मुझे जो भी सजा देना चाहे दे सकती है लेकिन बहन बेटियों के साथ जुल्म और अत्याचार को भीमयुवा संगठन कतई नही बर्दास्त करेगा।

इस विरोध धरना प्रदर्शन के मूल नेतृत्वकर्ता भीम युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कौशलेन्द्र अम्बेडकर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सत्य अंबेडकर, राष्ट्रीय महामंत्री अजीत पासी राष्ट्रीय सचिव विजय रैना, कोषाध्यक्ष राकेश भीमराज, हरिश्चंद्र ,फौजी ,विमल भीमराज, अंकित भीमराज, तिलोई ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भीमराज ,छतोह ब्लाक उपाध्यक्ष तथा भीम युवा संगठन के सभी क्रांतिकारी साथी मौजूद रहे और जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक भीम युवा संगठन कैंडल मार्च विशाल धरना प्रदर्शन के माध्यम से पूरे देश में विरोध करता रहेगा भीम युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र भीम राज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने संगठन के माध्यम से खुला चैलेंज किया है।कि यदि योगी आदित्यनाथ बहन मनीषा व अंजलि के हत्यारों को फांसी देने का काम नहीं करती है और ठाकुर होने के नाते उन हत्यारो को बचाए जाने का प्रयास करते हैं तो भीम युवा संगठन अपने हिसाब से इन हत्यारो को सजा देने का काम करेगा या तो तत्काल सरकार के द्वारा इन हत्यारों को फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए।यदि सरकार इसमें नाकाम है तो योगी सरकार इस्तीफा दे और उत्तर प्रदेश मे राष्ट्रपति शासन लागू किया जाय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.