- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुआ कार्यक्रम सीएमओ बोले,मानसिक दिव्यांग की देखभाल ठीक तरह से करें

0 223

यूपी/अमेठी-विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आज,जनपद में होगें विभिन्न कार्यक्रम,मानसिक दिव्यांग की देखभाल ठीक तरह से करें-सीएमओ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

9 अक्टूबर 2020 को आज मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता लेन और इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है,इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम है ‘दयालुता’, जिस को ध्यान में रखते हुए मानसिक स्वास्थ्य की टीम सप्ताह के प्रत्येक कार्य दिवस में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

- Advertisement -

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए के दूवे ने बताया कोविड-19 के समय लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर, खासकर घर में रह रहे बच्चों और उनके अभिभावकों पर भी इसका असर पड़ा है मानसिक दिव्यांग लोगों की देखरेख में उनके परिजनों का विशेष महत्व होता है,अभिभावकों को जागरूक करना और उनकी काउंसलिंग करना आवश्यक है ताकि वह मानसिक दिव्यांग की देखभाल ठीक तरह से कर सकें।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल डॉ एनके मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाना, मानसिक दिव्यांगता का प्रमाणीकरण और उपचार की सुविधा प्रदान करना और सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में उनकी मदद करना है।

उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा आरपी गिरी ने बताया कि मानसिक असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में अंतर्गत जनता में संवाद हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रमों के समन्वयक से मानसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा जागरूकता आदि जैसे हाइपरटेंशन डायबिटीज कैंसर-ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, वेजाइनल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर,आदि का निशुल्क इलाज सीएससी पर उपलब्ध है। इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं हेतु शिविरों और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के कार्य होंगे, मानिटरिंग एण्ड इवैलुएसन आफीसर श्रीराज ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 में चिकित्सा विभाग,पुलिस,नगर निगम का सहयोग मिला है,कोरोना महामारी के संबंध में जागरुक करते हुए इसके रोकथाम हेतु सहयोग प्रदान किया गया,अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए कई लोग संक्रमित भी हो गए परंतु कर्तव्य पथ पर अडिग रहे,इस बीच संक्रमित व्यक्तियो का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हुआ है मानसिक स्वास्थ्य हेतु प्रोत्साहित किया जाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.