यूपी/अमेठी-नवरात्रि को लेकर कालिकन मंदिर को संवारने की हो रही तैयारी
प्रधान प्रतिनिधि भवसिंहपुर रज्जू उपाध्याय भी मंदिर क्षेत्र की साफ सफाई में दे रहे हैं अपना योगदान
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी शहर से तेरह किलोमीटर दूरी पर प्रसिद्ध कालिकन भवनी का मंदिर स्थित है।जहा पर नवरात्रि पर्व पर लोगों की अपार भीड़ लगती है।लोग पूजा-अर्चना के बाद मंदिर की परिक्रमा कर अपनी मनौती को पूरा करते है।माॅ भवगती का मंदिर अमृतकंड पर बना है।जहाॅ पर महर्षि च्वयनऋषि का आश्रम मालती नदी के किनारे है।मंदिर नवरात्रि के पहले नये रंग-रुप में सज-धज कर तैयार होने की तैयारिया जोरो पर चल रही है।मंदिर के पुजारी और प्रबंधन में लगे लोग के सहयोग से मंदिर का निर्माण चल रहा है।ग्राम पंचायत भौसिंहपुर के प्रधानप्रति रज्जू उपाध्याय भी मंदिर की व्यवस्था में पूर्ण सहयोग दे रहे है।मंदिर के रेलिंग को तोड़कर विस्तार किया जा रहा है।क्योंकि नवरात्रि सुबह और शाम माॅ के आरती के समय भीड़ के लिए जगह कम पड़ जाती थी जिसके सुन्दरीकरण का काम जोरो पर चल रहा है।लोग इस नेक काम की खुशी जाहिर कर रहे है। लेकिन मंदिर परिसर जहाॅ स्वच्छ और सुंदर है वही मेला क्षेत्र में कचड़ा किचड़ और गंदगी का अम्बार लगा है।वाहन स्टेैण्ड की व्यवस्था ग्राम प्रधान भौसिंहपुर अभी तक नही करा पाये। मेला क्षेत्र में आज भी छप्पर के छा जाने से मेला की शोभा में किरकिरी पड़ रही है छायादार वृक्ष के अभाव में दुकानदार और श्रद्धालू धूप में पसीना बहाने के लिए मजबूर है।