- Advertisement -

KDNEWS/सुल्तानपुर-दिनदहाड़े कम्पनी के कर्मचारी से नौ लाख की लूट,पुलिस मान रही है संदिग्ध

0 351

दिनदहाड़े कम्पनी के कर्मचारी से नौ लाख की लूट

बैंक जा रहे युवक को तमंचा सटाकर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

- Advertisement -

- Advertisement -

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

(सुल्तानपुर)लॉक डाउन के बाद लूट जैसी घटना का इनपुट देने के लिए शासन ने जिलों को सतर्क रहने का संदेश पारित किया था। लेकिन सुल्तानपुर की पुलिस लगातार गच्चा खा रही है।कई लूट की घटनाओं के बाद आज दिनदहाड़े ₹900000 की लूट हो गई है।ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बाद कंपनी का कर्मचारी नौ लाख ₹ बैंक में जमा करने जा रहा था कि तभी अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर कैश को लूट लिया और फरार हो गए ।घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया है ।पुलिस नाकेबंदी कर रही है ।लेकिन हर बार की तरह लुटेरे फरार हो चुके थे। पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान कर चल रही है और टीम बना कर जांच कर रही हैं।

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए खुद घटना स्थल पर पहुच कर जांच की और कहा कि मौके पर शिकायत कर्ता से बात पर पता चला कि वो सड़क पर गिर गया और बदमाश पैसा लेकर फरार हो गए लेकिन युवक अगर गिरा तो न ही युवक के कपड़े फटे, न ही मिट्टी लगी और न ही युवक को किसी प्रकार की चोट लगी और स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ ऐसी कोई घटना या एक्सीडेंट नहीं हुआ है पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुरे जिले के बॉडर सील कर दिए गए हैं जिले के हर थाने में दो से तीन जगह चेकिंग लगी है हर बाइक हर चार चक्के की गाड़ी की चेकिंग की जा रही है और घटना की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.