- Advertisement -
कूरेभार ब्लॉक पर सब मिशन आन एग्रीकल्चर योजनांतर्गत रबी कृषक गोष्ठी हुई सम्पन्न
कूरेभार ब्लॉक पर सब मिशन आन एग्रीकल्चर योजनांतर्गत रबी कृषक गोष्ठी हुई सम्पन्न
गुरुवार को कूरेभार ब्लॉक परिसर पर सब मिशन आन एग्रीकल्चर योजनांतर्गत रबी कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में पहुँचे किसानों को संबोधित करते हुए कृषि प्रभारी प्रेमचंद्र वर्मा ने किसानों को तकनीकी खेती करने पर जोर दिया।इस दौरान बीटीएम आलोक वर्मा ने किसानों को रबी के फसल की बुवाई के समय व बीजों की जानकारी देते हुए कहा कि लाइन टू लाइन बुवाई से अधिक पैदावार मिलेगी।इसलिए किसान लाइन से बीजों की बुवाई करें।गोष्ठी में आशुतोष मौर्य ने किसानों को जैविक खेती की विस्तार से जानकारी देते हुये कृषि विभाग द्वारा संचालित बिभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।इस दौरान कृषि रक्षा इकाई प्रभारी पारस नाथ यादव सहित मेहीकाल, पवन कुमार,टीबी सिंह,रतीपाल, निर्मला सिंह, सियाराम सहित कई किसान मौजूद रहे।
Thanks towards putting this up. It’s okay done.
cheap amoxicillin – comba moxi order amoxil pill