सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट।
सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर दिनांक 30.10.2020
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः—
जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 408 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 40800 रुपये का चालान वसूला गया ।
थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 347/20 धारा 323/353/332/336/307/504/506/427/188/ 269 आईपीसी तथा 03 महामारी अधि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 01. अजीत यादव पुत्र राम कृष्ण निवासी उचवा थाना बल्दीराय सुल्तानपुर 02. अरविंद यादव पुत्र अमर बहादुर निवासी इसौली थाना बल्दीराय सुलतानपुर संबंधित से संबंधित को गिरफ्तार किया गया ।
थाना गोसाईंगज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 537/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त 01.असलम पुत्र अनीश निवासी ग्राम सेमरी दरगाह थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को मय 45 किलो गौमांश के साथ गिरफ्तार कर 45 किलो गौमांस को नियमानुसार नमूना नष्ट कराया गया ।
थाना गोसाईंगज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 466/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश पुत्र दद्दू निवासी ग्राम सैदपुर मिश्रौली थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-1110/20 धारा- 354/452/323/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त आशुतोष प्रताप सिंह पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह निवासी- नारायणपुर थाना- कोतवाली नगर जनपद-सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया |
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-1111/2020 धारा 8/20 NDPS एक्ट से संबंधित अभियुक्त खादिम पुत्र हसन अब्बास निवासी- चूनहां थाना-कोतवाली नगर,जनपद- सुल्तानपुर के कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया |
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 480/20 धारा 302/307/452/323/324/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तों 1. सत्य प्रकाश उर्फ पठ्ठे 2. वेद प्रकाश उर्फ कल्लू 3. विजय प्रकाश उर्फ शनी पुत्रगण माता प्रसाद मिश्रा नि0गण कादीपुर खुर्द थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर एक अदद कुल्हाडी 2. एक अदद फन्टी 3. एक अदद बास की थूनी बरामद किया गया ।
जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल-41 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया