- Advertisement -

सुल्तानपुर-बीती रात मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे घायल श्रद्धलुओं का हो रहा इलाज

0 313


घायल श्रद्धलुओं का हो रहा इलाज

- Advertisement -

बीती रात टहल रहे लोग भी आये चपेट में
(सुल्तानपुर)थाना धमौर स्थित महामाई धाम(नरहरपुर) से मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे घायलों के नाम पता चल गए हैं।
हसनपुर के कृष्णा वर्मा (23) पुत्र बाबूराम

- Advertisement -

ढाहा फिरोजपुर के आदेश जायसवाल(20)पुत्र राधेश्याम जायसवाल ,इसी गावँ राहुल गुप्ता(19)पुत्र राम अरज गुप्ता,
परदेसी वर्मा (17)सूत राम तीरथ वर्मा ,
वहीं ट्रैक्टर की चपेट में आने से रोड पर टहल रहे मोहम्मद यासीन की पत्नी ,बहन व सालिया (35) वर्ष पुत्री मोहम्मद अमीन भी घायल हुई हैं।यह घटना सहाबा गंज (एनएच56) के निकट वाहन मोड़ने के दौरान घटी।
बताते चलें कि जो ट्रैक्टर पलटा है उसके मालिक सद्दन मीर साहब जो मनियारपुर गांव के निवासी है।पुलिस इन सभी का इलाज अस्पताल में करा रही है।फिलहाल खबर लिखे जाने तक स्थिति सामान्य थी।घटना की सूचना पर बंधुकलां चौकी व आसपास की इमरजेंसी में लगी पहुँच गयी और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.