सुल्तानपुर-DM SP ने किया आतिशबाजी की दुकानो का औचक निरीक्षण,
आज दिनांक-03.11.2020 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा त्यौहारो के दृष्टिगत रखते हुए थाना कुडवार अन्तर्गत बंधुआकलां में आतिशबाजी की दुकानो का जायजा लिया गया व सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । दुकान की सीमा रेखा के अंदर निर्धारित मात्रा में ही आतिशबाजी का भंडारण कर सकेंगे। दुकान के अंदर ग्राहकों की भीड़ नहीं होना चाहिए। दुकान के बाहर रेत या पानी से भरी बाल्टी, ड्रम एवं पर्याप्त मात्रा में कारगर व्यवस्था से अग्निशमन की व्यवस्था करने कहा गया है। दुकान के अंदर आतिशबाजी के साथ माचिस या अन्य सामग्री जिसमें क्लोरेट मिश्रण वाले समान का भंडारण नहीं कर सकेंगे। आतिशबाजी को मूल पैकिंग में ही रखना होगा। दुकान के अंदर बल्ब, ट्यूबलाइट आदि को दीवार पर ठीक प्रकार से लगाने के निर्देश दिए गए हैं। लटकाकर या लूज फिटिंग करना सख्त मना रहेगा। इसके अलावा पटाखा दुकान में कार्यरत कर्मचारियों को आतिशबाजी को रखने, उठाने या पैक करने की समझ एवं सुरक्षा उपायों से अवगत कराना आवश्यक होगा। अग्नि दुर्घटना की स्थिति में लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा ।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर