- Advertisement -

#सुल्तानपुर#-मिशन शक्ति के तहत थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने का शासन ने फरमान के तहत हलियापुर थाना में हुआ उद्घाटन

2 235

सुल्तानपुर-मिशन शक्ति के तहत थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने का शासन ने फरमान जारी किया है। इसके तहत जिले के लगभग सभी थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित हो गया।हलियापुर थाना में स्थापित महिला हेल्प डेस्क व आगंतुक कक्ष का जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।इस मौके पर एडिशनल एसपी शिवराज,एडीएम उमाकांत त्रिपाठी,एसडीएम राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजय मल्ल यादव लालचंद चौधरी,दलवीर सिंह,तहसीलदार शैलेन्द्र चौधरी,हलियापुर प्रधान ऋचा सिंह,अखंड प्रताप सिंह उर्फ गब्बर,थानाध्यक्ष धम्मौर रविकुमार सिंह,बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह,कुड़वार थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय व हलियापुर थानाध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

मिशन शक्तिअभियान के तहत थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर में “महिला हेल्प डेस्क” का किया गया शुभारम्भ

- Advertisement -

 “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद सुलतानपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने व अपनी समस्याओं को निर्भीक होकर बताने तथा उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के उद्देश्य से *आज दिनांक 07.11.2020 को* *थाना हलियापुर में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर द्वारा शुभारम्भ किया गया* । इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय, व अन्य अधिकारी/कर्म0 मौजूद रहे । इस अवसर पर थानाक्षेत्र के सम्मानित संभ्रान्त व्यक्ति, महिला ग्राम प्रधान हलियापुर श्रीमतीऋचा सिंह  अन्य सामाजिक संगठन कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे । महिला शिकायतकर्ता के लिये स्थापित महिला हेल्प डेस्क में कोई भी महिला एवं बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा कर उसकी पावती प्राप्त कर सकती है।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर

2 Comments
  1. combamoxi says

    Greetings! Very productive recommendation within this article! It’s the petty changes which will turn the largest changes. Thanks a a quantity for sharing!

  2. ConnieNeupt says

    This is the gentle of criticism I truly appreciate.

Leave A Reply

Your email address will not be published.